Thursday, March 28th, 2024

नगरी निकाय चुनाव के लिए आज बीजेपी-कांग्रेस और 10 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने फार्म भरे

सारणी

सोमवार को नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा 10 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष के  निर्दलीय फार्म भरे गए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज डेहरिया ने अपनी पत्नी कविता डेहरिया को निर्दलीय फार्म भरवा कर भारतीय जनता पार्टी की परेशानी बढ़ा दी बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से निकाली गई रेली से किसी भी आंकड़े में निर्दलीय प्रत्याशी कविता डेहरिया की रैली कम नहीं थी रैली में तकरीबन 70 वाहन और 2000 से अधिक लोग उपस्थित थे भारी भरकम रैली और लोगों की भीड़ देखकर भारतीय जनता पार्टी को पसीना छूट गया है 3 दिन का समय अभी बाकी है नामांकन वापस लिए जाने में यदि भारतीय जनता पार्टी ने मनोज डेहरिया को मना लिया तो ठीक नहीं तो क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनाव होने की संभावना से इनकार नहीं  किया जा सकता ।
पार्टी के अलावा इन्होंने भरे फार्म
नगरपालिका चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरती झरबड़े, कांग्रेस की ओर से प्रियंका बलराम,के अलावा ज्योति नागले, गंगा नागले किरन नागले, सविता डेहरिया,योगिता डोईफोडे, कल्पना पाटिल,आशा भारती, कविता डेहरिया, सोनम डेहरिया,कमला जगदेव के नाम शामिल है।⁠

Source : Pramod gupta

आपकी राय

7 + 8 =

पाठको की राय