Tuesday, March 28th, 2023

ऑनलाइन लीक हुई कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato

मुंबई

कॉमेडी हो या एक्टिंग, हर फील्ड में कपिल शर्मा छाए हुए हैं। शुक्रवार को उनकी फिल्म Zwigato देशभर के सिनेमाघरों मे रिलीज हुई, लेकिन इसी दिन मूवी मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है। रिलीज के पहले दिन ही कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato ऑनलाइन फुल एचडी क्वालिटी में लीक हो गई। फिल्म के लीक होने से मेकर्स और कपिल शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। लंबे समय बाद कपिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है, आखिरी बार वो फिरंगी में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अच्छा कमाल नहीं कर सकी।

Zwigato के लीक होने से इसकी कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है. फिल्म Tamilrockers और अन्य दूसरी टोरेंट वेब साइट पर लीक हुई है. नंदिता दास द्वारा निर्देशित ज्विगाटो, महामारी के समय में सेट है और एक फूड डिलीवरी एजेंट की कहानी बताती है. हालांकि अब फिल्म ऑनलाइन चोरी का सामना कर रही है. वहीं, सिनेमाघरों में फिल्म के पदर्शन की बात करें तो कपिल शर्मा दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रहे. पहले दिन फिल्म के अच्छ कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है, हालांकि कुछ लोग ऑनलाउन ही फिल्म डाउनलोड कर देखना चाहते हैं, जो Tamilrockers और Movierulz  पर HD क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हुई है.

Source : Agency

आपकी राय

9 + 1 =

पाठको की राय