Friday, April 19th, 2024

सवा लाख से ज्यादा कंप्यूटर साइंस में रुझान, सात नयी ब्रांचों से मिलेगा इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश

तकनीकी शिक्षा सचिव बीई के 48 ब्रांच की 54 हजार सीटों पर कराएंगे दाखिलें

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश कराने आॅनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर रहे हैं। इस बार प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एग्रीकल्चरल, एग्रीकल्चर और एग्री इंजीनियरिंग जैसे नयी ब्रांचों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, डेटा साइंस सहित 48 ब्रांचों में की करीब 54 हजार सीटों पर प्रवेश कराने आनलाइन काउंसलिंग कराई जा रही है। प्रथम राउंड में प्रवेश लेने बीस हजार विद्यार्थियों में से करीब 17 हजार ने च्वाइस फिलिंग की है। इसमें विभाग को करीब साढे पांच लाख च्वाइस फिलिंग मिली है। सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों का कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में अधिक रुझान दिखाया है।

सीएसई की 13 हजार 325 सीटों पर प्रवेश लेने सबसे ज्यादा एक लाख 28 हजार च्वाइस फिलिंग हुई है। सबसे कम पांच विद्यार्थियों ने एप्लाईड इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्टूमेंटेशन में च्वाइस फिलिंग दी है। सिविल इंजीनियरिंग से अधिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन (ईसी), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अधिक रुझान है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से आगे ईसी और आईटी बनी हुई है। विभाग प्रथम चरण का आवंटन तीन अक्टूबर को करेगा। विद्यार्थी दस अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे।

ये ब्रांच भी बनी हुई हैं चर्चा में
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स एंड मैक्ट्रॉनिक्स, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिकल इंटरनेट आॅफ थिंग्स, माइनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग भी अपनी तरफ विद्यार्थियों को खींचने चर्चा में बनी हुई हैं।

सीएसई में ज्यादा नौकरी के अवसर
कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अधिक रुझान है। विद्यार्थी को कोर ब्रांच की अपेक्षा सीएसई में अधिक नौकरी के अवसर मिलते हैं। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व रोबोटिक्स, फाइव-जी टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट की संभावना बन रही हैं।

100 से कम मिली इन्हें च्वाइस फिलिंग
एप्लाईड इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्टूमेंटेशन को सबसे कम पांच च्वाइस फिलिंग मिली है। रोबोटिक्स एंड मेक्ट्रोनिक्स 77, माईनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग 16, फूड टेक्नालाजी 55, डाटा साइंस 26, साईबर सिक्यूरिटी 82,सिविल एंड रुरल 69, बायोमेडिकल एंड रोबोटिक 52,  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 84, , एग्री टेक्नालाजी 43 और 3डी एनिमेशन एंड ग्राफिक्स 73 च्वाइस के रूप में चुने गये हैं।

ब्रांच च्वाइस फिलिंग

  • सीएल 1,27,616
  • आईटी 66000
  • ईसी 31,800
  • मेकेनिकल 32,000
  • सिविल 31,000
  • इलेक्ट्रिकल 15,604

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

1 + 4 =

पाठको की राय