Thursday, April 18th, 2024

पांच लाख पार हुये यूजी-पीजी एडमिशन, कल से प्राचार्य सीधे जारी करेंगे मेरिट

भोपाल
प्रदेश के निजी, सरकारी और अल्पसंख्यक कालेजों के यूजी-पीजी कोर्स के प्रवेश पांच लाख का आंकडा पार कर चुका है। प्रवेश कराने विभाग दो राउण्ड की काउंसलिंंग के बाद कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) करा रहा है, जिसका आज अंतिम दिन है। अभी तक यूजी-पीजी में पांच हजार दस हजार प्रवेश हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में सभी बोर्ड के 12वीं में करीब 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी उत्तीण हुए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने सभी प्रयास कर रहे हैं। मंत्री यादव ने प्रवेश बढाने कुलपतियों और प्राचार्यों से सुझाव भी दिये हैं। गत वर्ष साल लगभग 5.61 लाख प्रवेश हुए थे। प्रदेश के 1301 निजी और सरकारी कॉलेजों में यूजी-पीजी की करीब 12 लाख सीटें हैं। वर्तमान में सात लाख सीटें बची हुई हैं।

कल से फिर शुरू होंगे पंजीयन
आज सीएलसी पर विराम लगने के बाद कालेज प्राचार्य अपने स्तर पर मेरिट बनाकर प्रवेश देना शुरू करेंगे। इसके लिये नये विद्यार्थी पंजीयन भी कर पाएंगे। कालेज प्राचार्य सिर्फ पंजीकृत विद्यार्थियों की हर दिन मेरिट बनाकर दस अक्टूबर तक प्रवेश देंगे। कल से दस अक्टूबर तक दो-दो शनिवार और रविवार आ रहे हैं। जबकि शासन द्वारा दोनों दिन अवकाश रखा गया है। विभाग शानिवार और रविवार को भी कालेज खुलवाकर प्रवेश कराएगा। सिर्फ दो अक्टूबर शनिवार को गांधी जयंती होने के कारण अवकाश रहेगा। प्रवेश देने के बाद प्राचार्य विभाग के पोर्टल पर विद्यार्थियों की सूची अपडेट करेंगे।

प्रवेश की स्थिति
प्रथम-द्वितीय राउंड

  • यूजी 268000
  • पीजी 74000

सीएलसी से प्रवेश

  • यूजी 1,06,000
  • पीजी 38,500 प्रवेश

निजी, सरकारी और अल्पसंख्या कालेज के प्रवेश

  • यूजी 3,92,000
  • पीजी 1,17,700
  • कुल 5,10,000

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

6 + 1 =

पाठको की राय