Thursday, September 19th, 2024
Close X

अतिथि विद्वानों में नहीं जागा मुखिया कमलनाथ की उंगली का दर्द

प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के उंगली में दर्द जागा, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ अतिथि विद्वानों को दिलों कोई एहसास ही नहीं हुआ। वे सिर्फ अपने नियमितिकरण होने की मांग पर अडिग है। उनके मोर्चे में एक महाशय ने पूछा कि आप के मुखिया के हालात ठीक नहीं हैं। उनके लिए मंगलकामना कीजिए, तो कुछ अतिथि विद्वानों ने ये कहते हुएउन्हें नकार दिया जब उन्हें हमारी चिंता नहीं तो हम उनकी क्यों करें। उन्हें देख उनके खेमे के दूसरे लोगों ने उनका विरोध किया और कहने लगे। जब तुम मुखिया को ही मानते हैं, तो हम उनसे तुम्हारी क्या सिफारिस करें।

Source : mp education

आपकी राय

6 + 5 =

पाठको की राय