कब बदलेगा मंत्री का विभाग
प्रदेश सरकार अपने मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन कर सकती है। इसे लेकर कुछ प्रोफेसर और अधिकारी वर्ग में धीमी धीमी खुशी की लहर बहने लगी थी। क्योंकि वे अपने मंत्री जीतू पटवारी से तंग हो चुके हैं। इसकी वजह मंत्री पटवारी अपने विभागीय अधिकारी और प्रोफेसरों से अपनी शैली के मुताबिक कार्य कराने में लगे हुए हैं। प्रोफेसर और अधिकारी अब बुजुर्ग हो चले हैं। इसलिए उनमें ज्यादा दम बचा नहीं हैं। इसलिए वे अपनी कुर्सी तो बदल नहीं सकते, लेकिन वे मंत्री की कुर्सी बदलने मात्र की अफवाह पर खुशी जरुर मना रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्रीमंडल का विस्तार करने की सूचना ने उनके अरमानों पर पानी जरुर फेर दिया है।
पाठको की राय