कुलपति का सिर्फ एक टारगेट
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति आरजे राव का एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है। वे अपने सभी कामधंधे छोड़कर बीयू को नैक का ए अग्रेडेशन लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हें इसके अलावा दूसरे किसी काम से कोई मतलब ही नहीं हैं। वे अपने कैबिन में हो या फिर किसी कार्यक्रम में वे नैक के संबंध में अपने प्रोफेसर,अधिकारी व कर्मचारियोंको नैक के सम्बन्ध में लेक्चर दिए बिना नहीं मानते हैं। अब इससे सभी परेशान हो चुके हैं। वे अब आपस में चर्चा करते रहते हैं कि बीयू को नैक का ए एग्रेडेशन मिल जाना ही चाहिए। वरना उनके ए के स्थान पर बी की टाप की सूची में आ जाएंगे।
पाठको की राय