Thursday, September 19th, 2024
Close X

मंत्री सारंग करेंगे "राजाराम रूपध्वनि कला दीर्घा" का उद्घाटन

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर "राजाराम रूपध्वनि कला दीर्घा" का उदघाटन करेंगे। प्रख्यात चित्रकार प्रो. राजाराम के सम्मान में 'सप्तवर्णी कला साहित्य सृजन शोध-पीठ' में दोपहर 2 बजे समारोह होगा।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध समालोचक, साहित्यकार प्रो. धनंजय वर्मा मुख्य वक्ता रहेंगे। साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. विकास दवे विशेष अतिथि और ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर विशेष वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेश समूह के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा करेंगे। इस मौके पर प्रख्यात साहित्य सेवी डॉ. देवेन्द्र दीपक भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार घनश्याम मैथिल करेंगे।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 9 =

पाठको की राय