Thursday, September 19th, 2024
Close X

अब पटवारी के 6 हजार 755 पदों पर होगी भर्ती, 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

भोपाल
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब यह भर्ती 6 हजार 755 पदों पर होगी। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में 2 हजार 736 पदों पर पटवारी की वैकेंसी निकाली थी। चयन बोर्ड ने अपडेटेड रूलबुक जारी कर दी है। इसमें पटवारी समेत कुल 7983 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4 ) के तहत निकाली गई है।

उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 जनवरी तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो  शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।

यह हैं मापदंड
आयु सीमा-18 से 40 साल। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स छूट दी जाएगी।
एग्जाम सिलेबस- लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Source : Agency

आपकी राय

10 + 9 =

पाठको की राय