Thursday, September 19th, 2024
Close X

पीएम आवास योजना से फुटपाथ पर अस्थाई झोपड़ी वालों को मिला पक्का मकान

भोपाल

वर्षों से फुटपाथ पर अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने वाली लोहपीटा समाज की श्रीमती कलावती और श्री नहारा ने कभी सोचा भी न था कि उनका अपना स्वयं का घर भी होगा। रोज कड़ी मेहनत कर अपना परिवार चलाने वाली कमलावती और नहारा की इस हसरत को पूरा किया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने। कलावती कहती है कि हमारे समाज का मुख्य कार्य लोहे के बर्तन और औजार बनाने का काम करता रहा है। काम की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर झोपड़ी बनाकर अस्थाई बसेरा करते हैं। कलावती अब पूरी तरह से निश्चिंत हैं। वह अब टूटी-फूटी झोपड़ी में नहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पक्के मकान में रह रही हैं।

श्रीमती कलावती और नहारा के लिए वह दिन अति सुखदायी था, जिस दिन नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की उन्हें जानकारी दी। उनसे आवास निर्माण का आवेदन फॉर्म भराया गया और स्वीकृति के साथ किश्तों में ढाई लाख रुपये की सहयोग राशि मिली। इस राशि से नगर पालिका द्वारा मकान का निर्माण करवाया गया। आज उनका परिवार भिंड नगर पालिका क्षेत्र के रतनूपुरा में सुंदर से मकान में रह रहा हैं। इन्हें आवास के साथ शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

 

Source : Agency

आपकी राय

9 + 5 =

पाठको की राय