Thursday, September 19th, 2024
Close X

ये क्या! बाघ को चकमा देकर रफ्फूचक्कर हुई बत्तख, देखता रह गया खूंखार शिकारी

जानवर कितने समझदार होते हैं ये बात हम सभी लोग जानते हैं। लेकिन कई बार ऐसे वीडियोज या क्लिप सामने आ जाते हैं जिनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में उस वक्त देखा गया जब एक छोटी सी बत्तख ने शिकारी जानवर को सेकेंड्स में चकमा दे डाला। वायरल हो रहा वीडियो कारोबारी आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि एक टाइगर बत्तख का शिकार करने पानी में उतरता है। वो उसके काफी करीब पहुंच जाता है लेकिन वो उसे चंद सेकेंड्स में चकमा दे देती है। बत्तख का टाइगर को चकमा देने का जो तरीका है, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

वायरल वीडियो में एक नदी किनारे बहुत से बाघ बैठे दिख रहे हैं। एक बाघ देखते ही देखते बत्तख का शिकार करने नदी में उतर जाता है। पहले तो वो बत्तख को खाने के लिए उसके काफी करीब पहुंच जाता है लेकिन बत्तख देखते ही देखते पानी में कहां गायब हो जाती है, उसे पता ही नहीं चलता। बाघ की कुछ समझ ही नहीं आता कि ये हुआ क्या। बत्तख पानी के जरिये आगे निकल जाती है और बाघ इतना सा मुंह लेकर उसे देखता रह जाता है। हालांकि, शुरुआती कुछ मिनट में उसे समझ ही नहीं आता कि बत्तख आखिरकार गई कहां।
 

Source : Agency

आपकी राय

5 + 4 =

पाठको की राय