Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

रोहित शर्मा आईपीएल के एक ऐसे एलीट क्लब में शामिल होने वाले हैं, जिसमें अभी तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का नाम है

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा आज यानी गुरुवार 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। वे आईपीएल के एक ऐसे एलीट क्लब में शामिल होने वाले हैं, जिसमें अभी तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। चेन्नई सुपर किंग्स के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ही एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट में अब रोहित शर्मा का नाम शामिल होने जा रहा है।

रोहित शर्मा जब पंजाब किंग्स के खिलाफ चंडीगढ़ के मैदान पर फील्डिंग या बैटिंग करने उतरेंगे तो वे आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। एकमात्र एमएस धोनी हैं, जो उनसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए 256 मुकाबले खेले हैं, जबकि रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 249 मैचों में हिस्सा लिया है। इतने ही मैच दिनेश कार्तिक भी खेल चुके हैं।
 
दिनेश कार्तिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इतने मैच खेले हैं। हिटमैन रोहित शर्मा के आईपीएल में रिकॉर्ड की बात करें तो वे 249 मैचों की 244 पारियों में 29 बार नाबाद रहते हुए कुल 6472 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में 109 रन है। उन्होंने 30.1 के औसत और 131.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दो शतकों के अलावा वे 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 582 चौके और 272 छक्के भी वे लगा चुके हैं।

 

Source : Agency

आपकी राय

7 + 10 =

पाठको की राय