Friday, November 1st, 2024
Close X

अराजकता और अनुशासनहीनता खत्म करने आरजीपीवी ने एचओडी शुक्ला को हटाया 

भोपाल 
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष पियूष शुक्ला को एचओडी के पद से मुक्त कर दिया है। विभाग में पदस्थप्रोफेसर राजू वरास्कर और उदय चौरसिया एचओडी पियूष शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पियूष के रहते विभाग में अराजकता माहौल बनने, अनुशासन का अभाव होने के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता, विकास एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों पर दुष्प्रभाव होना बताया है। दोनों प्रोफेसरों की शिकायत पर कुलपति सुनील कुमार गुप्ता ने एचओडी का अतिरिक्त प्रभार डीन रविंद्र पटेल को सौंप दिया है। 

निदेशक आरएस राजपूत ने विभाग के वरिषद प्रोफेसरों को नजरअंदाज कर शुक्ला को एचओडी नियुक्त कर दिया था। इसी तरह उन्होंने इलेक्ट्रिकल विभाग में केटी चतुवेर्दी को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया था। जबकि विभाग में एससी चौबे, विनय थापर और शोभना जैन जैसे सीनियर मौजूद थे। कुलपति गुप्ता ने थापन को एचओडी नियुक्त कर दिया है। सिविल विभाग में सुधीर सिंह भदौरिया को हटाकर जूनियर सलीम अख्तर को एचओडी बनाया गया है। कुलपति गुप्ता ने उनका दख्ता पलटकर दोबारा से भदौरिया को एचओडी नियुक्त कर दिया है। आरजीपीवी ने पंकज जैन को असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रशासन, अमित विश्वकर्मा को एआर एकेडमिक और मनीष अहिरवार को एआर एग्जाम नियुक्त किया है। 

दो प्रोफेसरों ने की थी शिकायत 
राजू वरास्कर आदिवासी समूदाय के प्रोफेसर हैं। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा था कि वे एक विशेष वर्ग में होने के कारण एचओडी नहीं बनाया गया है, जो काफी अपमानजनक है। इसलिए वे जूनियर होने के कारण एचओडी बने शुक्ला के अधीन होकर कार्य करना किसी भी प्रकार से स्वीकृत नहीं हैं। प्रो. चौरसिया ने भी एचओडी शुक्ला के खिलाफ शिकायत पत्र कुलपति गुप्ता को दिया था। इसके कारण शुक्ला को हटाया गया है। 

डीन हुए एचओडी के प्रभारी 
रविंद्र पटेल आरजीपीवी में डीन के तौर पर पदस्थ हैं। जबकि विभाग में शुक्ला से सीनियर प्रो. सिलाकारी, महेश मोटवानी, राजू वरास्कर और उदय चौरसिया मौजूद थे। उक्त चारों प्रोफेसर कुलपति गुप्ता की गुडलिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाए हैं। इसके चलते डीन को सीएस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नई नियुक्त नहीं होने तक डीन पटेल प्रभारी एचओडी के तौर फाइल का निपटारा करेंगे।  

14 अप्रैल को दी गयी खबर का असर 

जूनियर को आरजीपीवी का एचओडी बनाने पर अदिवासी समूदाय के प्रोफेसर ने जताई आपत्ति
http://mpeducationnews.in/news.php?post=1195

Source : mp Education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

2 + 5 =

पाठको की राय