जेल प्रहरी परीक्षा में गडबडी: पेपर निरस्त कर एक घंटे बाद दोबारा शुरू हुआ एग्जाम
भोपाल
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की जेल प्रहरी की परीक्षा में बडी गडबडी सामने आई है। सुबह की पाली के आनलाइन एग्जाम में गलत पेपर अपलोड कर दिया गया, जिसे एक घंटे बाद निरस्त कर दिया गया और दोबारा से नया पेपर अपलोड किया गया। इससे नौ शहरों के परीक्षा केंद्रों में शामिल करीब पांच हजार विद्यार्थी काफी परेशानी उठानी पडी। पेपर में हुई गडबडी की व्यापमं जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करेगा।
व्यापमं जेल विभाग की जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा करा रहा है। परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन के 65 परीक्षा केंद्रों पर हो रही हैं। व्यापमं ने सुबह नौ सभी केंद्रों पर आनलाइन एग्जाम लेने के लिए पेपर आपलोड किया। पेपर में एक ही प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में दिए होते हैं, लेकिन व्यापमं द्वारा अपलोड किए गए पेपर में हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न अलग-अलग थे। उम्मीदवारों ने केंद्रों पर इसकी शिकायत की, जो तत्काल व्यापमं भेजी गई। व्यापमं जब तक कोई एक्शन ले पाता। तब तक परीक्षा का एक घंटा बीत चुका था। व्यापमं ने आनन फानन में पहला पेपर निरस्त कर दूसरा पेपर अपलोड किया। इसके बाद विद्यार्थियों को दोबारा से पेपर को हल करना पडा। इसके लिए परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया।
व्यापमं लेगा एक्शन
जेल प्रहरी की एग्जाम में यह दूसरी गडबडी हुई है। पहली गडबडी में प्रवेश पत्रों के आवंटन में हेरफेर होने के कारण परीक्षा बीस नंवबर से परीक्षा शुरू नहीं कर सका था। दूसरी गडबडी में व्यापमं को अपना पेपर ही निरस्त करना पडा है। इसलिए व्यापमं ने परीक्षा में हुई गडबडी को लेकर जांच कराने का निर्णय लिया है। इसमें दोषी मिलने अधिकारी पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
पहली गडबडी पर नहीं लगी पैनाल्टी
व्यापमं नेशनल स्टोक एक्सचेंज इंर्फोमेशन टेक्नालाजी (एनएसईआईटी) मुंबई बेस्ट पर गत माह 18 नवंबर को स्थगित जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा पर अभी तक पेनाल्टी नहीं लगा सका है। एनएसईआईटी गत माह जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र बदलता रहा है। इसके चलते व्यापमं को परीक्षा स्थगित कराकर दस दिसंबर से परीक्षा करना पडी। एनएसईआईटी से करार होते समय तय किया गया था कि परीक्षा में बडबडी होने की दशा में पेनाल्टी लगेगी। यह पेनाल्टी करीब एक करोड के आसपास लगना है। परीक्षा स्थगित हुए बीस दिन का समय बीत गया है, लेकिन व्यापमं अभी तक एनएसईआईटी पर पेनाल्टी की राशि फाइनल नहीं कर सका है।
इसलिए हुई थी परीक्षा स्थगित
गत माह एनएसईआईटी ने ग्वालियर के भारती विद्या मंदिर, इंदौर के ओरिएंटल विवि के दो सेंटर और उज्जैन के वीएस इंस्टीट्यूट को परीक्षा केंद्र को बदलकर व्यापमं को दोबारा से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए कहा था। उक्त चारों केंद्रों पर करीब 15 हजार आवेदकों को शामिल होना था, जिनके परीक्षा केंद्र रेंडम तरीके से बदलकर नवीन प्रवेश पत्र जारी करने में व्यापमं को फर्जीवाडा होने की संभावनाएं नजर आ रही थीं, जिसके कारण परीक्षा स्थगित की गई थी।
पाठको की राय