Monday, May 20th, 2024

मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान, राजगढ़ में सबसे ज्यादा 72.08 फीसदी मतदान दर्ज

भोपाल
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक साख दांव पर लगी हुई है. राज्य की 9 सीटों पर कुल 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जाएगा

एमपी में शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. राजगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 72.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, विदिशा में 69.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 54.09 फीसदी मतदान
तीसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा क्षेत्रों में 19 जिलों के 20,456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 54.09 फीसदी मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश की नौ सीटों में से मुरैना में 48.23 फीसदी, भिंड 44.18 फीसदी, ग्वालियर 49.60 फीसदी, गुना 60.16 फीसदी, सागर 53.08 फीसदी, विदिशा 59.87 फीसदी, भोपाल 50.16 फीसदी, राजगढ़ 63.69 फीसदी व बैतूल में 59.63 फीसदी मतदान हुआ है.
 

Source : Agency

आपकी राय

1 + 15 =

पाठको की राय