Sunday, May 19th, 2024

मप्र में तीसरे चरण में उतरे 18 प्रत्याशियों पर आपराधिक और सात प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज, सिंधिया सबसे रईस

नई दिल्ली
तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान होगा। इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 127 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे रईस प्रत्याशी
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में उतरे 14 प्रतिशत यानी 18 प्रत्याशियों पर आपराधिक और सात प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 29 प्रतिशत यानी 37 प्रत्याशी करोड़पति हैं। गुना से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरे चरण के मध्य प्रदेश में सबसे रईस प्रत्याशी हैं। सिंधिया के पास कुल 424 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

दिग्विजय सिंह 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
सागर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के पास कुल 51 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पास 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कुल संपत्ति आठ करोड़ रुपये की है। राजगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल के पास सबसे कम 20 हजार रुपये की संपत्ति है। दिग्विजय सिंह पर कुल 17 मामले हैं दर्ज हैं। शिवराज सिंह चौहान पर सिर्फ एक मामला दर्ज है।

बसपा प्रत्याशी पर सबसे अधिक देनदारी
मुरैना लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी रमेश गर्ग पर सबसे अधिक 351 करोड़ रुपये की देनदारी है। गर्ग के पास कुल 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 6 =

पाठको की राय