Monday, June 3rd, 2024

एटीपी फाइनल्स: अलकाराज का सामना मेदवेदेव, रूबलेव और ज्वेरेव होंगे आमने-सामने

तूरिन.
गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स में घरेलू सितारे यानिक सिनेर से खेलना होगा और उन्हें वर्ष के आखिर में नंबर एक पर रहने के लिये एक ही मैच जीतना है। आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जोकोविच का सामना राउंड रॉबिन चरण में स्टेफानोस सिटसिपास और होल्गर रूने से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज की टक्कर दानिल मेदवेदेव, आंद्रे रूबलेव और अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी। हर ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। टूर्नामेंट रविवार को शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जायेगा।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 5 =

पाठको की राय