Sunday, May 19th, 2024

मधुमक्खियों के हमले में आठ मतदाता घायल, जशपुर विधायक ने जाना घायल हाल

जशपुरनगर

जिले के जशपुर विधान सभा क्षेते के आरा मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए जमा हुए मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मतदान केंद्र में कुछ समय के लिए भारी अपरा -तफरी मच गई। लोग मधुमक्खियां से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में आठ ग्रामीण घायल हो गए है। घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना से इस मतदान केंद्र में तकरीबन 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। घायलों से मिलने जशपुर विधायक पहुंची जिला चिकित्सालय। यहां घायलों का हाल जान समुचित स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने की बात विधायक ने कही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरहुल पूजा के दौरान भी इस तरह की घटना हो चुकी है।

शहर के डिपु बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा समारोह मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय के पहुंचने से पहले यह घटना हुई थी। इस घटना मे पूवर विधायक जगेश्वर राम सहित दर्जन भर श्रधांलू घायल हुए थे। इस घटना के बाद, जिले के सार्वजनिक स्थलों से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने का अभियान जिला प्रशासन ने शुरू किया है।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 13 =

पाठको की राय