Monday, June 3rd, 2024

थाने के अंदर सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, छापे के दौरान मिले पैसे गायब करने का है आरोप

भोपाल
भोपाल के अशोका गार्डन थाने के अंदर सिपाही ने आत्महत्या की कोशिश की है. उसने ये कोशिश थाने के ऊपर वाले कमरे में की. ये आत्मघाती कदम उठाते उसे स्टाफ के सदस्य ने देख लिया. वह तुरंत हरकत में आया और उसे बचा लिया. बताया जाता है कि सिपाही सुसाइड नोट लिख चुका था. सिपाही पर आरोप है कि उसने खत्री परिवार के यहां से रेड के दौरान मिले पैसे गायब किए.

Source : Agency

आपकी राय

5 + 3 =

पाठको की राय