Sunday, June 2nd, 2024

बेलग्रेड ओपन के फाइनल में अंदरेज को हराकर पहुंचे जोकोविक

बेलग्रेड
 विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को बेलग्रेड ओपन के फाइनल में जगह बना ली। जोकोविक ने क्वालीफायर अंदरेज मार्टिन को 6-1, 4-6, 6-0 से हराया। इस तरह जोकोविक को 2011 के बाद से घरेलू धरती पर एटीपी टूर फाइनल में पहली बार अपनी जगह सुरक्षित की।

फाइनल में जोकोविक का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस और क्वालीफायर एलेक्स मोल्कन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। जोकोविक ने कहा, 'मैं सर्बियाई दर्शकों के सामने खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह मेरा गृहनगर है। मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं, लेकिन परेशान भी हूं क्योंकि अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहा हूं।'

Source : Agency

आपकी राय

11 + 5 =

पाठको की राय