Monday, May 20th, 2024

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने पर फ्रेजर-मैकगर्क का रिएक्शन

दुबे और यशस्वी जायसवाल होंगे भारत की सफलता की कुंजी : शास्त्री

दबाव में अच्छे फैसले लेता है रोहित, उसकी मौजूदगी टी20 विश्व कप में अहम : युवराज

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने पर फ्रेजर-मैकगर्क का रिएक्शन

दुबई
 भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी और यशस्वी जायसवाल के साथ दुबे पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा ।

जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में पदार्पण करेंगे ।

शास्त्री ने आईसीसी से कहा ,‘‘ दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं । एक यशस्वी जायसवाल है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । वह युवा है और बेखौफ खेलता है ।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले दुबे ने इस सत्र में 11 मैचों में 170 . 73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं ।

शास्त्री ने कहा ,‘‘ मध्यक्रम में उसे देखियेगा । वह आक्रामक है और मैच विनर है । वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है । पांचवें छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी । अगर कोई 20 . 25 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह है । उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी ।’’

 

दबाव में अच्छे फैसले लेता है रोहित, उसकी मौजूदगी टी20 विश्व कप में अहम : युवराज

नई दिल्ली
 भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा समझदार कप्तान है और दबाव में अच्छे फैसले लेते हैं जिससे टी20 विश्व कप में भारत के लिये उनकी मौजूदगी अहम होगी ।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में पहुंची और टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई । इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई थी ।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी ।

टी20 विश्व कप के ब्रांड दूत युवराज ने आईसीसी से कहा ,‘‘ रोहित की मौजूदगी काफी अहम होगी । हमें अच्छे कप्तान और समझदार कप्तान की जरूरत है जो दबाव में अच्छे फैसले ले सके । रोहित ऐसा ही कप्तान है ।’’

भारत ने आखिरी बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी खिताब जीता था ।

युवराज का मानना है कि भारत को रोहित जैसे कप्तान की जरूरत है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में हारे थे तब रोहित ही कप्तान था । उसने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं । हमें उसके जैसे कप्तान की ही जरूरत है ।’’

भारतीय टीम में 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित के सफर को युवराज ने करीब से देखा है । रोहित से पहली मुलाकात की याद के बारे में पूछने पर युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ बहुत खराब अंग्रेजी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत मजेदार शख्स है । बोरिवली (मुंबई) की सड़कों से ,हम उसे हमेशा छेड़ते आये हैं । लेकिन दिल का बहुत अच्छा है ।’’

युवराज ने कहा ,‘‘ इतनी सफलता मिलने के बाद भी वह बदला नहीं है । यही रोहित शर्मा की खासियत है । हमेशा हंसी मजाक करता रहता है । बेहतरीन कप्तान और मेरे करीबी दोस्तों में से एक । मैं चाहता हूं कि वह विश्व कप जीते । वह इसका हकदार है ।’’

 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने पर फ्रेजर-मैकगर्क का रिएक्शन

नई दिल्ली
 टी20 विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद, युवा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने उस मजबूत टीम में जगह बनाने की चुनौतियों का खुलासा किया है, जिसमें अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड शामिल हैं।

युवा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह खुद को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकते क्योंकि लाइनअप में पहले से ही टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं।

फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बेंच प्लेयर बनने से लेकर जून में टी20 विश्व कप की यात्रा के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक स्थान के लिए बातचीत में शामिल किए गए।

22-वर्षीय ने कहा, “आप इसे दो तरीकों से देख सकते हैं। डेढ़ महीने पहले मैं इस दौर में नहीं था। उन्हें चयनकर्ताओं को शायद डेढ़ महीने पहले इस बात का अच्छा अंदाज़ा था कि टीम क्या है, वे इसे बनाने की कोशिश कर रहे थे।

“इसमें फिट होना भी मुश्किल है। आपके पास डेविड वार्नर हैं, जो तीनों प्रारूपों में अब तक के हमारे सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं। आपके पास ट्रैविस हेड हैं, जो आईपीएल में भी धमाल मचा रहे हैं और पिछले 18 महीनों से लगातार चमक रहे हैं।”

“फिर मिचेल मार्श हैं और वह कप्तान भी हैं। मैं वास्तव में खुद को पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकता।”

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई मौकों पर बाउंड्री रोप को पार करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके अपना नाम कमाया।

छह आईपीएल 2024 मैचों में फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली की ओर से कमर कस ली है और शानदार फॉर्म में हैं, 233.3 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं।

फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा, “तो मैं इसके बारे में इसी तरह सोचता हूं। यह ठीक है। उम्मीद है कि इसके लिए और समय मिलेगा। अगर मुझे किसी तरह से यात्रा रिजर्व (स्थान) मिल जाता है तो बहुत अच्छा है, मुझे वहां अच्छा अनुभव मिल सकता है, लेकिन उसकी चूक से वास्तव में मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं था कि मुझे अभी तक ऐसा लगे कि विश्व कप क्रिकेट आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बहुत अलग है।”

उन्होंने इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान, 22 वर्षीय ने दो मैच खेले और 51 रन बनाए, जिसमें 18 गेंदों पर 41 रन का उच्चतम शामिल स्कोर था। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने देश के लिए कोई टी20 नहीं खेला है।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 7 =

पाठको की राय