Sunday, June 16th, 2024

आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन ग्रुप का चीफ कमांडर है और पिछले 30 साल से पाकिस्तान में छिपकर रह रहा है

श्रीनगर
कश्मीरी पंडित डॉ. संदीप मावा आज कुछ मुस्लिम साथियों के साथ श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान में शरण लिए कश्मीरी आतंकवादी मुहम्मद यूसुफ शाह उर्फ ​​सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ नारे लगाए व उनके पुतले जलाए। गौरतलब है कि सैयद सलाहुद्दीन नाम का आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन ग्रुप का चीफ कमांडर है और पिछले 30 साल से पाकिस्तान में छिपकर रह रहा है।

बोलते हुए, संदीप मावा ने कहा कि सरकार या सुरक्षा बलों द्वारा किसी न किसी तरह से कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने का लगातार प्रयास किया गया है, लेकिन सलाहुद्दीन पाकिस्तान से आतंकवाद चलाकर कश्मीर के हालात को बदतर बना रहा है। 

Source : Agency

आपकी राय

4 + 14 =

पाठको की राय