Monday, June 3rd, 2024

KBC 15: शो के होस्ट ने कंटेस्टेंट के सामने पूछा मोमोज से जुड़ा सवाल


मुंबई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' होस्ट कर रहे हैं। वह पिछले 14 सालों से इस रियलिटी शो से जुड़े हुए हैं और दर्शकों के पसंदीदा बन चुके हैं। इस शो में वह आए दिन कुछ-न-कुछ नया खुलासा करते रहते हैं। अक्सर पर्सनल लाइफ के बारे में वह इस शो में अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादें तरोताजा करते सुनाई देते हैं। अब उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद के बारे में भी बताया है।

दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में हॉटसीट पर पुणे की वैशाली कृष्णा बैठती हैं। उन्होंने अपने बारे में बताया कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और वह अब UPSC की तैयारी कर रही हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह इस सिविल परीक्षा की तैयारी अपने पिता से प्रभावित होकर कर रही हैं। वह आर्मी में थे और बिना स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे थे। अब वह भी ऐसा करना चाहती हैं।

मोमोज से जुड़ा सवाल
बातचीत के बाद अमिताभ बच्चन ने वैशाली के सामने 1 हजार रुपये का सवाल रखा। उन्होंने पूछा कि इसमें कौन सी तस्वीर मोमो जैसी दिखाई दे रही है? इसके जवाब में कंटेस्टेंट ऑप्शन डी का चयन करती हैं। फिर अमिताभ बताते हैं कि उन्हें मोमोज बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वह वैशाली से पूछते हैं कि क्या उन्हें पसंद है? तो वह खुशी से हां बोल देती हैं।

मोमोज पर अमिताभ की राय
बिग बी मोमोज के बारे में कहते हैं, 'बड़ा ही पिलपिला सा होता है और बड़ा अजीब सा लगता है। पता नहीं क्या चला गया मुंह के अंदर। अरे जाए तो लड्डू, जलेबी, पर जाए क्या मोमोज और एक तो नाम ही इसका भयंकर है।' ये सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं। इसके बाद वैशाली गेम के आगे खेलती हैं और 12 लाख 50 हजार तक के सवाल तक जाती हैं। मगर 6 लाख 40 हजार ही साथ ले जाती हैं।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 2 =

पाठको की राय