Monday, June 3rd, 2024

किम कर्दाशियां ने इंस्टा पर शेयर की बिकनी पहने तस्वीरें

हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी पर्सनालिटी किम कर्दाशियां की तस्वीरों का उनके फैंस के बीच खासा क्रेज है. किम की सुंदरता के दीवाने सिर्फ हॉलावुड में ही नहीं दुनिया भर में हैं. किम कर्दाशियां ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. किम ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें किम की टोन्ड बॉडी देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं.शेयर की हुई तस्वीरों में किम ने व्हाइट कलर की बिकनी पहनी हुई है. और वह संमुद्र के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में किम बीच किनारे पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी में पानी में एजॉय कर रही हैं, और फिर आराम से बैठे धूप सेक रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए किम कर्दाशियां ने लिखा मदर नेचर. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किम की खूब तारीफ हो रही है और फैंस फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.  तस्वीरों पर कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के प्यार भरे कमेंट आ रहे हैं.

शेयर की हुई फोटोज में फोटो खीचनें वाले की परछाई नजर आ रही है, कमेंट सेक्शन में फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर तस्वीर खीचने वाला है कौन, एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि क्या तस्वीर खीचने वाले पेटे डेविडसन हैं. दूसरे ने लिखा फोटो को जूम करके लग रहा है कि यह पेटे हैं क्या में सही हूं? हाल ही में किम ने अपने दोस्त साइमन हक और फिल रिपोर्टेला के साथ बहामास में अपनी वीकेंड मनाया था. यह तस्वीर किम के किसी वीकेंड की है.

Source : Agency

आपकी राय

10 + 5 =

पाठको की राय