Sunday, May 19th, 2024

महाराष्ट्र में पांचवें चरण के मतदान के लिए 301 आवेदन वैध

मुंबई.
चुनाव आयोग ने रविवार को 13 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 397 उम्मीदवारों में से 301 के आवेदनों के वैध होने की पुष्टि की। चुनाव पैनल ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आखिरी दिन 13 महाराष्ट्र लोकसभा क्षेत्रों की 512 सीटों के लिए कुल 397 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किया।

स्क्रीनिंग के दौरान 397 में से 301 अभ्यर्थियों के आवेदन मान्य किये गये और 96 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिये गये। इस पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख छह मई है।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 4 =

पाठको की राय