Monday, June 3rd, 2024

कोर्ट में जूनियर क्लर्क व जूनियर टाइपिस्ट समेत कई पदों पर भर्तियां

 नई दिल्ली 
 ओडिशा में कंधमाल जिला अदालत ने जूनियर क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वैकेंसी की कुल संख्या 43 है जिसमें जूनियर क्लर्क के 28, जूनियर टाइपिस्ट के 8, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 6 और अमीन का एक पद है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है। 

आयु सीमा - 18 से 32 वर्ष। आयु की गणना 11 जून से की जाएगी। 

आवेदन फीस - 100 रुपये। एससी, एसटी वर्ग को फीस से छूट है। 
 
लिखित परीक्षा व कंप्यूटर साइंस टेस्ट (प्रैक्टिकल), वायवा वोक एग्जामिनेशन। 

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं- 
The Registrar, Civil Courts,
Kandhamal, Phulbani
PO/PS Phulbani
District Kandhamal
PIN - 762001.

Source : Agency

आपकी राय

7 + 9 =

पाठको की राय