Friday, May 17th, 2024

चुनावी रैली को संबोधित में पीएम ने कांग्रेस को रॉन्ग डिलीवरी वाली पार्टी बताया, जो कि शुरू से गलत काम करती आई है

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के सुरेंद्र नगर में भाजपा के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मल्लिकार्जुन खरगे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस अब हिंदू समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। साथ ही बताया कि कांग्रेस अब सरकारी ठेके भी धर्म के आधार पर देना चाहती है, उसने अपने घोषणा पत्र में मुसलमानों के लिए अलग से एक कोटा फिक्स करने की बात लिखी है। पीएम ने कांग्रेस को रॉन्ग डिलीवरी वाली पार्टी बताया, जो कि शुरू से गलत काम करती आई है। प्रधानमंत्री ने कहा, आपके एक वोट के कारण आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।

PM बोले- 10 साल पहले दुनिया हमें बोझ समझती थी
पीएम ने कहा, '10 साल पहले पूरी ​दुनिया भारत को बोझ समझती थी, कहती थी- भारत खुद भी डुबेगा और हमें भी ले डुबेगा। कोई कहता था- ये तो कंगाल, कमजोर देश है। पड़ोसी आए दिन बम धमाके करते थे, निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारते थे। बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आने का नाम तक नहीं लेती थीं। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और ये सब आपके के एक वोट के कारण संभव हुआ है।' उन्होंने कहा, 'आज भारत आने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां में होड़ मची है। भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है। आतंकवादियों को भेजने वालों को पता है कि भारत आज घर में घुसकर मारता है।'

कांग्रेस पर हिंदू समाज को बांटने का आरोप लगाया
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था में भी भेद करने का दुस्साहस किया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी उन्होंने गंभीर विषय छेड़ा है। उन्होंने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में बड़ा खतरनाक बयान दिया है। और वो बद्इरादे से दिया गया बयान है, हिंदू समाज को बांटने के लिए खेला गया खेल है। वे राम भक्तों और शिव भक्तों में भेद देखते हैं, भेद करते हैं, और भेद करके लड़ाना चाहते हैं। हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं... वो परंपराएं जिन्हें मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी?'

कांग्रेस रॉन्ग डिलीवरी वाली पार्टी- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा से रॉन्ग डिलीवरी वाली पार्टी रही है, देश को आजादी दिलानी थी, लेकिन उन्होंने देश का बंटवारा कर दिया, देश का विकास करना था, लेकिन जो था वो भी उन्होंने लूट लिया, गरीबों का पैसा गरीबों को जाना था, लेकिन वो कांग्रेस की तिजोरी में पहुंचा। अब SC, ST, OBC के हक का आरक्षण, हमारे दलित, हमारे आदिवासी इनको जो आरक्षण मिला है, बाबा साहब आम्बेडर ने दिया है, भारत के संविधान ने दिया है, ये आरक्षण भी अब SC, ST, OBC से ले करके धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं।'

'सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को कोटा देगी कांग्रेस'
मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए उन्हें OBC में शामिल करने की कांग्रेस को कोशिश को लेकर पीएम ने कहा, 'जब से मैंने SC/ST/OBC के खिलाफ कांग्रेस की सच्चाई को देश के सामने रखा है, कांग्रेस संतुलन खो चुकी है, कांग्रेस बौखला गई है और झूठ पर झूठ बोल रही है। इन्होंने (कांग्रेस) अपने घोषणा पत्र में लिखित में कहा है कि अब जो सरकारी टेंडर होंगे, उसमें भी मुसलमानों के लिए एक कोटा फिक्स कर दिया जाएगा। अब सरकारी ठेकों में भी धर्म के आधार पर आरक्षण लाया जाएगा।  देश आजाद हुआ तब से अब तक, सरकारी टेंडर देने की एक प्रक्रिया होती है। जो सही बोली लगाता है, जो अच्छी क्वालिटी का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है, जिसके पास काम करने की क्षमता है, एक्सपर्टाइज है, संसाधन हैं... सारे पैरामीटर को देखते हुए ठेका मिलता है। जाति और धर्म के आधार पर ठेका नहीं मिलता है।

इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा, 'जब मैं गुजरात में था, आपकी सेवा में जुटा था, तब हमेशा आपके पास आकर मैं इस बात का रिपोर्ट कार्ड देता था कि गुजरात में क्या कर रहा हूं, सरकार क्या काम कर रही है, कैसे कर रही है? वो आदत अभी भी नहीं गई है। आज आपका ये बेटा, गुजरात की ये संतान आपके सामने अपने 10 साल का रिपेार्ट कार्ड देने के लिए गुजरात आया है।' उन्होंने कहा, '10 साल पहले, हमारा देश लाखों-करोड़ों के घोटालों से शर्मसार था। कोई दिन ऐसा नहीं जाता था, जब घोटालों की खबरें अखबार में हेडलाइन न हों। 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, डिफेंस घोटाला, CAG घोटाला, हे​लीकॉप्टर में घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला... कांग्रेस ने जल, थल, नभ तक हजारों-करोड़ों रुपए के घोटाले किए थे।'

 

Source : Agency

आपकी राय

8 + 12 =

पाठको की राय