Monday, November 11th, 2024
Close X

मई में बंद रहेगी शहडोल- रीवा और इतवारी-नागपुर ट्रेन, रेलवे का नया टाइम-टेबल देख लीजिए

शहडोल

छिंदवाड़ा में ट्रेन यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, दरअसल 8 में से 10 में एवं 19 से 30 में तक दो चरणों में इतवारी से छिंदवाड़ा और रीवा से नागपुर जाने वाली ट्रेन रद्द की जाएगी, इसमें शहडोल की ट्रेन भी शामिल है जो लंबे समय तक थमी रहेगी ऐसे में रेल यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

जानकारी के मुताबिक इतवारी स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य होना है यह कार्य 8 से 10 मई एवं 19 से 30 मई तक होगा। ऐसे में  ट्रेन निरस्त रहेगी। इसमें इतवारी से छिंदवाड़ा होते हुए रीवा एक्सप्रेस एवं नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।


जबलपुर जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिए हर दिन केवल एक ही ट्रेन का परिचालन किया जाता है। जिससे यात्री कम पैसे में सुविधा से छिंदवाड़ा से जबलपुर तक जाते हैं। रेलवे ने अब उसे भी बंद कर दिया है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली रीवा इतवारी को भी निरस्त किया है। ऐसे में यात्रियों को अब जबलपुर जाने के लिए बस का सहारा लेना पडेगा। जोकि महंगा पड़ता है। यात्रियों को छिंदवाड़ा से जबलुपर तक जाने के लिए 350 रूपए देने पड़ते हैं, वहीं ट्रेन से महज 100 रूपए में यात्री जबलपुर पहुंच जाता है।

ये ट्रेन रहेगी बंद
रेलवे के मुताबिक 8 से
10 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर-शहडोल (11201) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 9 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर (11202) एक्सप्रेस रद्द होगी। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर- शहडोल (11201) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर (11202) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31

मई को इतवारी से चलने वाली सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा (11755) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली रीवा-इतवारी (11756) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 4 =

पाठको की राय