Monday, June 3rd, 2024

सृष्टि भारती और अंजली पांडेय का भोजपुरी गाना 'बोला बोला ए बलमुआ' रिलीज

मुंबई,

गायिका सृष्टि भारती और अभिनेत्री अंजली पांडेय का भोजपुरी गाना 'बोला बोला ए बलमुआ' रिलीज हो गया है। लोकगीत 'बोला बोला ए बलमुआ' म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है।भोजपुरी देसी लोकगीत 'बोला बोला ए बलमुआ' में पत्नी का अपने पति के प्रति प्रेम को दिखाया गया है। जो अपने पति को खुश करने की हर संभव कोशिश कर रही है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना 'बोला बोला ए बलमुआ' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर सृष्टि भारती हैं, जबकि अंजली पांडेय ने गाने में अभिनय किया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 10 =

पाठको की राय