Saturday, May 18th, 2024

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, देखें uaresults.nic डायरेक्ट लिंक

 धर्मशाला

आज बोर्ड रिजल्ट का दिन है. आज तेलंगाना बोर्ड, पंजाब बोर्ड, झारखंड बोर्ड और उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी किया गया है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला (UBSE Dharamshala)  ने आज यानी 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यूके बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही बोर्ड पास प्रतिशत, टॉपर्स, लिंग-वार प्रतिशत भी जारी किया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के माध्यम से अपना यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच कर सकते हैं. यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2024 में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है, वहीं यूके कक्षा 12वीं की परीक्षा में पीयूष खोलिया ने पहला स्थान हासिल किया है.

यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी रावत शी रावत ने यूबीएसई हाई स्कूल 2024 परीक्षा में 100 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है. प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं यूके बोर्ड 12वीं परीक्षा में अल्मोडा विवेकानन्द के छात्र पीयूष खोलिया और हलद्वानी हरगोविंद सुयाल की छात्रा ने टॉप किया है. इन दोनों ही स्टूडेंट को यूके इंटरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक मिला है. इन दोनों को 97.60% प्रतिशत अंक मिले हैं.


UK Board 10th Result 2024: पास प्रतिशत

यूके बोर्ड परीक्षा 2024 में पास प्रतिशत की बात करें तो यूके बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.54 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा है.

UK Board 12th Result 2024: पास प्रतिशत

 बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यूके बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत इस साल 82.63 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा है. यूके कक्षा 12वीं में पीयूष खोलिया और हलद्वानी हरगोविंद सुयाल दोनों ही स्टूडेंट ने टॉप किया है. वहीं सेकेंड टॉपर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी और थर्ड टॉपर ऋषिकेश के हरिश चंद्र बिजल्वाण रहे हैं. अंशुल को 97 प्रतिशत और हरिश को 96 प्रतिशत मिले हैं.

UK Board 10th,12th Result 2024: दो लाख बच्चों ने दी परीक्षा

आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. यूके बोर्ड कक्षा 12वीं में 94,768 छात्र और यूके बोर्ड कक्षा 10वीं में 1,16,379 छात्र उपस्थित थे. यूके बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य के 1,228 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

फरवरी से मार्च तक चली थी परीक्षा

इस साल उत्तराखंड बोर्ड ने यूके बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया था. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी. वहीं यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 17 मार्च से हुई थीं.


उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें

    सबसे पहले स्टूडेंट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं.

    इसके बाद यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें.

    लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें.

    ऐसा करने के साथ ही यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

    अब यूके बोर्ड रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

Source : Agency

आपकी राय

7 + 13 =

पाठको की राय