Monday, June 3rd, 2024

प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार ग्राम सनोतिया में पीएचई विभाग द्वारा किए गए कार्य

गुना
 जल जीवन मिशन अंतर्गत नल योजनाओं के जमीनी निरीक्षण अंतर्गत दिनांक 17 मई को सनोतिया ग्राम में चर्चा के दौरान सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री पी. नरहरी ने लोगों को पानी बचाने हेतु पानी भरने के पश्चात अपने नल बंद रखने एवं वर्षा जल को रोकने व जमीन में पहुंचाने के लिए पोखर, तालाब, कुएं में उसके पहुंचने के रास्ते साफ रखने होंगे का वादा भी लिया था।

इस दौरान ग्रामवासियों ने दो मांग रखी थी, जिसमे से एक मांग कुछ लोगों ने नल कनेक्शन में छोटे फ़ेरूल हटा कर सीधे बड़े साइज के फ़ेरुल लगा लिए थे, जिससे सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था, को सही करने की तथा दूसरी मांग नलकूप के पास तालाब में वर्षा जल भरने वाले नाली पर लोगों ने अवरोध पैदा कर दिए गए थे, जिससे तालाब भर नहीं पाता था की रखी थी। सचिव के निर्देशों के पालन में कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देश अनुसार प्रशासन के सहयोग से तालाब के पानी भरने की नाली को जेसीबी की मदद से अवरोध हटाए गए साथ ही पीएचई एवं ग्राम पंचायत ने बड़े साइज़ के अवैध नल कनेक्शन को छोटे कनेक्शन में बदला गया।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 1 =

पाठको की राय