Monday, May 20th, 2024

कोरोना संक्रमण देख कुलपति सोनवालकर ने 19 तक बंद किया भोज विश्वविद्यालय

भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय में लगातार कोरोना संक्रमण फेल रहा है। करीब नौ कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो कर उपचार रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर अविनाश लावानिया ने कोलार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर19 अप्रैल तक संपूर्ण लाकडाउन लगा दिया है।

भोज विवि भी कोलार क्षेत्र में आता है। इसलिए कुलपति जयंत सोनवलकर ने अपने कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नौ दिन तक विवि को बंद करने का फैसला लिया है। क्योंकि वर्तमान में विवि परिसर में निकले कोरोना पाजिटिव से भय का माहौल व्याप्त है। सभी को भय है कि विवि बंद नहीं करने कोरोना संक्रमण तेजी से विवि में फैल सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर कुलपति सोनवलकर ने विवि बंद करा दिया है। रजिस्ट्रार डॉ. एलएस सोलंकी ने विवि बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रार सोलंकी का कहना है कि कलेक्टर गाइडलाइन के तहत विवि बंद किया गया है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 8 =

पाठको की राय