Sunday, December 22nd, 2024
Close X

संसद हमले में आया गिलानी का नाम, उससे आतिशी के माता-पिता के कनेक्शन: स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं आतिशी के परिवार पर उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने नया आरोप जड़ा है। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बचाने के लिए आतिशी के माता-पिता पर लड़ाई लड़ने का आरोप लगा चुकीं मालीवाल ने अब नया दावा किया है। मालीवाल का कहना है कि आतिशी के माता-पिता के संसद हमले में आरोपी रहे एसएआर गिलानी के साथ गहरे संबंध थे।

स्वाति मालीवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'आतिशी मर्लेना के माता पिता के एसएआर गिलानी के साथ गहरे संबंध थे। गिलानी पर आरोप थे कि संसद पर हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता-पिता स्टेज पर गिलानी के साथ थे। इस प्रोग्राम में नारे लगाए गए थे- एक अफजल मारोगे तो लाखों पैदा होंगे, कश्मीर मांगे आजादी। आतिशी मर्लेना के माता पिता ने 'Arrest and torture of Syed Geelani' नाम से लेख लिखे हैं। भगवान दिल्ली की रक्षा करें!'

गौरतलब है कि डीयू के प्रोफेसर रहे सैयद अब्दुल रहमान गिलानी को 2001 में संसद पर हुए हमले के केस में स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था और फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। अक्टूबर 2019 में हार्ट अटैक से गिलानी की मौत हो गई थी। मंगलवार को आतिशी को विधायक दल की नेता चुने जाने के कुछ मिनटों बाद ही स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि उनके (आतिशी) माता-पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी। आतंकवादी की फांसी की सजा माफ कराने के लिए राष्ट्रपति के सामने याचिका दायर की थी।

स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह भाजपा का लिखा हुआ स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। 13 मई को मुख्यमंत्री आवास में अपने साथ मारपीट का आरोप लगा चुकीं स्वाति मालीवाल से आम आदमी पार्टी ने इस्तीफे की मांग की। केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर मारपीट लगाने के बाद मालीवाल और पार्टी के रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं।

Source : Agency

आपकी राय

15 + 3 =

पाठको की राय