खूबसूरत अदाकारा केट विंसलेट ने अपनी ‘सेक्स ड्राइव’ बढ़ाने के लिए ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, ये है वजह
टाइटैनिक फिल्म तो आपने देखी होगी. इस फिल्म में केट विंसलेट की खूबसूरती ने लोगों का मन मोह लिया था. केट को लेकर हाल ही में एक खबर आई है कि उन्होंने टेस्टोस्टेरोन थेरेपी करवाई है. केट इस वक्त 48 साल की हैं और इंटीमेसी की चाहत को बरकरार रखने के लिए उन्होंने टेस्टोस्टेरोन थेरेपी करवाई है. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ जाने पर महिलाओं में सेक्स ड्राइव कम हो जाती है. ऐसे में टेस्टोस्टेरोन थेरेपी के जरिए इंटीमेसी की चाहत को जवां रखा जा सकता है.
40 की उम्र के बाद खत्म हो जाती है इंटीमेसी की चाहत
केट में एक पॉडकास्ट में कहा कि 40 की उम्र के बाद सेक्स ड्राइव कम हो जाती है और ऐसे में टेस्टोस्टेरोन थेरेपी के जरिए इसे बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. केट ने पॉडकास्ट में इसी समस्या से जूझ रहे एक शख्स से बातचीत में ये बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाई है जिससे इंटीमेसी की चाहत को लंबे समय तक कायम रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सेक्स की चाहत में गिरावट उम्र और हार्मोनल असंतुलन के कारण आती है. इसके पीछे थायराइड की परेशानी भी जिम्मेदार हो सकती है.
महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हो जाता है खत्म
पॉडकास्ट में केट ने खुलकर कहा कि एक उम्र आने पर महिलाओं की इच्छा में गिरावट आ जाती है. ये हार्मोनल असंतुलन तो है ही, इसके अलावा थायराइड में भी कुछ इंबैलेंस हो सकता है. हो सकता है कि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल भी गिर रहा हो. टेस्टोस्टेरोन जब शरीर में कम हो जाता है तो सेक्स इच्छा में कमी आती है. जब ये खत्म हो जाता है ..तो ये बस खत्म हो जाता है.
अगर इस पर विचार किया जाए और इसे बदला जाए तो फिर से आप सेक्सी महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने शरीर में टेस्टोस्टेरोन और हार्मोनल स्तर की जांच करवानी चाहिए. इसमें किसी की भी गलती नहीं होती है. हमारा शरीर अजब है,ये अजीब तरीके से बिहेव करता है. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर में अजीब तरह के नीरस चेंजेस आते हैं. सेक्स खत्म हो जाना, ब्रेस्ट ढीले हो जाना और ऐसे में स्किन तक ढीली हो जाती है. इसलिए महिलाओं को अपने बारे में सोचना चाहिए.
पाठको की राय