एमपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी होंगे? सिर्फ यहां देखें Latest Updates
भोपाल
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जल्द से जल्द जारी होने वाला है।नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। अभी तक की लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी नहीं करेगा, रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद ही घोषित हो सकता है। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड के करीब 16 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। इस साल 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। 10वीं में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र सम्मिलित हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र सम्मिलित हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा (MP Board 10th, 12th Result 2024). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 14 अप्रैल, 2024 तक का समय दिया था. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल, 2024 से पहले घोषित किया जा सकता है (Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024). सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होते ही cgbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
CISCE Board Result 2024: ICSE, ISC बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा खत्म हो चुकी है. आईसीएसई 10वीं रिजल्ट (ICSE Board Result 2024) और आईएससी 12वीं रिजल्ट (ISC Board Result 2024) अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक या मई के पहले हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर अपडेट्स चेक कर सकते हैं. सीआईएससीई बोर्ड अक्सर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के आस-पास ही परिणाम घोषित करता है.
रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें-
ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट
mp board results 2024 class 10 12 results live updates: ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट :
1- रिजल्ट जारी होने के बा एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 10 Annual Exam 2024 Result अथवा Class 12 Annual Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- छात्र अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें।
4- अब सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा। भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट कराकर रख लें।
मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणाम इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने का तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स फॉलो करते रहे हैं.
How to Check MP Board 5th, 8th Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
पाठको की राय