Saturday, May 4th, 2024

आज शाम 6 बजे से थमा प्रचार, दूसरे चरण का होना है चुनाव, 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंग...

भोपाल/ नईदिल्ली
 मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हुआ ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार इन छह क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल को सुबह सात बजे प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा। नियमों के अनुरूप मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हुआ । इसके बाद चुनावी सभाएं आदि नहीं हो सकेंगी और प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।

राज्य में दूसरे चरण में टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होगा। इस दौरान एक करोड़ ग्यारह लाख से अधिक मतदाता दूसरे चरण के लगभग 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर सकेंगे। इस चरण में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित सीट खजुराहो मानी जा रही है, जहां पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रदेश अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद विष्णुदत्त शर्मा चुनाव मैदान में हैं। यहां पर इंडी गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनायी गयीं श्रीमती मीरा यादव (सपा) का नामांकनपत्र पहले ही रद्द हो चुका है। अब कांग्रेस या सपा का कोई भी प्रत्याशी यहां पर नहीं है। हालाकि कुल एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी अब भी मैदान में डटे हैं, जिनमें से अधिकतर निर्दलीय हैं।

इस बीच चुनाव प्रचार अभियान समाप्ति के पहले इन क्षेत्रों में भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को टीकमगढ़, रीवा और सतना संसदीय क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों और उनके नेताओं को निशाने पर लिया, तो केंद्र में काबिज मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियों को गिनाया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी नरसिंहपुर, रीवा और सतना जिलों में मंगलवार को चुनावी सभाएं लीं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा खजुराहो में स्वयं ही प्रचार अभियान संभाल रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य नेता भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा ले चुके हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की आेर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभाएं ले चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की जोड़ी भी विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन कर उनका प्रचार कर रही है।

राज्य में पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों मेें मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को होगा। तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: नौ और आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान 07 मई और 13 मई को प्रस्तावित है। वर्तमान में राज्य की कुल 29 सीटों में से 28 पर भाजपा का कब्जा है, जबकि छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है।

दूसरे चरण में किस राज्य की किन-किन सीटों पर मतदान

त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व

जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा

पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव

बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर

मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद

महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी

उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा

राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा

कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार

केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम

Source : Agency

आपकी राय

2 + 13 =

पाठको की राय