Tuesday, May 21st, 2024

Realme GT 6T जल्द भारत में लॉन्च: GT सीरीज़ की वापसी

रियलमी की GT सीरीज की भारत में दोबारा लॉन्चिंग की तैयारी है। बता दें कि GT सीरीज काफी पॉपुलर रही है, जिसे लंबे वक्त के इंतजार के बाद भारत में लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि जल्द ही Realme GT 6T को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन होगा, जिसमें पावरफुल चिपसेट दिया जाएगा।

दी जाएगी पावरफुल चिपसेट

कंपनी की मानें, तो अपकमिंग Realme GT 6T स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन प्लस जेन 3 चिपसेट दी गई है। यह क्वॉलकॉम की पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट है। साथ ही भारत में स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला Realme GT पहला स्मार्टफोन होगा। इस चिपसेट का टॉप Antutu स्कोर 1.5 मिलियन है।

मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस

Realme GT 6T स्मार्टफोन में 4 नैनो मीटर एडवांस्ड स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट दी जाएगी। फोन सुपीरियर परफॉर्मेंस, फास्टर स्पीड और दमदार बैटरी लाइफ के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 के मुकाबले 15 फीसद फास्ट होगा। साथ ही सीपीयू परफॉर्मेंस 15 फीसद ज्यादा होगा। इससे जीपीयू पावर 45 फीसद बढ़ जाएगा।

120W चार्जिंग से भी तेज! 25 हजार से कम में धांसू Fast Charging Phones, मिनटों में होते हैं फुल चार्ज

लीक स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 6 स्मार्टफोन में 1.5K 8T एलडीपीओ डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 50MP मेन कैमरा और एक अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 सपोर्ट के साथ आएगी।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 9 =

पाठको की राय