Thursday, May 9th, 2024
Breaking
  •    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथ से फिसलता जा रहा  •    मुरैना जिले में एक बिजलीकर्मी की खातिरदारी न करना मोहल्लावासियों को महंगा पड़ गया, गर्मी में पसीना-पसीना हुए लोग  •    एके-47 मामले में कुख्यात अपराधी को आजीवन कारावास, फ़िल्मी स्टाइल में हुई थी गिरफ्तारी  •    चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक, ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का किया विरोध  •    पीएम के रोड शो पर तेजस्वी ने बोला हमला तो भड़की जेडीयू, प्रधानमंत्री रोड शो करें या फिर एयर शो करें, तेजस्वी यादव जॉब शो करेगा

ब्यौहारी क्षेत्र में भी काफी तेज बारिश हुई है जिसके कारण यहां पर ओले भी गिरे

शहडोल
आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था बादलों के कारण धूप में थोड़ी सी तपन कम थी लेकिन उमस बढ़ी हुई थी। शाम के 4:30 बजे अचानक तेज बरसात होने लगी और यह बरसात तकरीबन 10 मिनट तक हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी क्षेत्र में भी काफी तेज बारिश हुई है जिसके कारण यहां पर ओले भी गिरे हैं। जिले के और भी कई हिस्सों में ओले गिरने की सूचनाओं मिल रही है। शहडोल में तकरीबन 10 मिनट बरसात हुई है और तेज बरसात हुई है। जिला मुख्यालय में डामर रोड बनाया जा रहा था बरसात के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ।

शहडोल जिले के अंतिम छोर ग्राम पंचायत बुढ़वा में शाम 4:00 बजे तेज बारिश एवं हवाओं के साथ ओले गिरे हैं। बताया जा रहा है कि ओले इतनी भारी मात्रा में गिरे है कि वहां के गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है और बताया जा रहा है कि महुआ के फसल को भी ओले ने बर्बाद कर दिया।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 15 =

पाठको की राय