Thursday, May 9th, 2024
Breaking
  •    गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर ने पूर्व सीएम कामत और विधायक लोबो के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिका खारिज की  •    पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- असुरक्षित हुई भाजपा उन मुद्दों पर चर्चा कर रही जो कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं  •    भाजपा ने देश में मुस्लिम आबादी में वृद्धि की गति पर चिंता जताई, कांग्रेस सत्ता मे आती है तो आरक्षण में कटौती करेगी  •    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथ से फिसलता जा रहा  •    मुरैना जिले में एक बिजलीकर्मी की खातिरदारी न करना मोहल्लावासियों को महंगा पड़ गया, गर्मी में पसीना-पसीना हुए लोग

शादी से लौट रहा था शख्स, घर से 50 कदम दूर हो गया हादसा, पत्नी समेत 3 की मौत

राजगढ़
 मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में शुक्रवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से घर लौट रही फैमली की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 5 लोगों में से 3 की मौत हो गई जबकि पति और एक बेटी गंभीर घायल हो गई। इनको इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

हादसे को लेकर ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने बताया कि आगरा-मुम्बई हाईवे पर खानपुरा जोड़ के समीप देर रात को खानपुरा निवासी गोपाल वर्मा पिता रमेश वर्मा की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गोपाल पत्नी और 4 बच्चों के साथ लखनवास में आयोजित शादी समारोह में गए थे। वहां से वापस अपने गांव खानपुरा लौट रहे थे।

घर से 50 कदम की दूरी पर मारी टक्कर

गांव के नजदीक पहुंचते ही हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में खानपुरा गांव निवासी गोपाल वर्मा (35 साल), बेटी परी (3 साल) गंभीर घायल हो गए। वहीं, पत्नी रचना (30 साल), बेटा योगेश (5 साल) और बेटी रिषिका (7साल) की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं ब्यावरा सिविल अस्पताल में मृतक मां-बेटे के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बेटी रिषिका का शव भी भोपाल से लाया गया है।

एक बाइक पर सवार थे पांचों

पुलिस ने बताया कि गोपाल अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार थे। ये सभी लखनवास में आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर वापस गांव जा आ रहे थे तभी हादसा हो गया।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 4 =

पाठको की राय