Tuesday, May 7th, 2024

कोरोना मुक्ति में होगी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : शिवराज

भोपाल
प्रदेश के महाविद्यालयों के लगभग 10 लाख विद्यार्थी कोरोना मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे। दूसरे चरण में निजी महाविद्यालयों के लगभग 8 लाख विद्यार्थियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिए जाकर उनके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' के शुभरांभ कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' के अंतर्गत रियल टाइम मॉनीटरिंग के लिए मोबाइल एप 'कोवि-संदेश' लॉन्च किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन भी मौजूद थे। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री चौहान से बातचीत में बताया कि उन्होंने स्वयं एवं अपने परिवारजनों को वैक्सीन लगवाया है और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका नारा है 'मैंने वैक्सीन लगवाया है, आप भी वैक्सीन लगवाएं तथा स्वयं एवं परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें।'

क्या है अभियान
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं यूनीसेफ के राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा सभी जिलों के लीड कॉलेजों, इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों एवं जिला टीकाकरण अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। ये मास्टर टेनर्स महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों के समूहों में विद्यार्थियों का समूह बनाया गया है जिसमें विद्यार्थियों को कोविड अनुकूल व्यवहार और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान 30 दिवस जारी रहेगा तथा प्रतिदिन 1-1 घंटे के 2 सत्र सभी संस्थाओं में होंगे।

कोविड अनुकूल व्यवहार की ये रहेंगी खास बातें

  • मास्क को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं
  • मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो बात नहीं
  • स्वयं टीका लगवाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें
  • साबुन या सेनिटाइजर से धोएं हाथ
  • 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं
  • दुकानों के बाहर गोले बनाकर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें
  • हल्दी, तुलसी, अदरक, मुलेठी, काली मिर्च, लौंग के काढ़े का सेवन करें
  • विटामिन-डी के लिए सुबह की गुनगुनी धूप में बैठें
  • विटामिन-सी के लिए नींबू, आँवला, संतरा का सेवन करें
  • प्रतिदिन पैदल घूमने के साथ व्यायाम करें
  • मानिसक तनाव से बचें
  • नींबू पानी, छाछ, सूप, नारियल पानी आदि
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें
  • कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

10 + 13 =

पाठको की राय